HTML का अर्थ है
Hyper text markup language internet मे सबसे ज्यादा pages html के द्वारा बनाये जाते है web pages को बनाने के लिए सबसे पहले html को सिखाया जाता है
HTML को सिखने से पहले कुछ basic जानकारिया होनी भी जरुरी है internet से related terminology की जानकारी होनी चाहिए किसी एक basic text editor की जानकारी होनी चाहिए or एक internet browser की जानकारी होनी चाहिए
HTML क्या है ?
HTML एक ऐसी language है जिसके द्वारा webpages को बनाया जाता है html का पूरा नाम hyper text markup language । markup लेंगुएज यानी की tag से बनी हुई भाषा है जिससे हम अपनी जानकारी को webpages पर दे सकते है show कर सकते है या display कर सकते है html मे बहुत सारे tags रहते है जैसे picture मे right side मे html file को खोलने या बंद करने के लिए <html> इस tag की आवश्यकता है किसी picture को webpage पर लगाने के लिए <img> इस tag का use करेगे or heading use करने के लिए h1 का use करेगे इस प्रकार html मे अलग अलग कार्य के लिए अलग अलग tag available है hyperlink यानिकि एक से दुसरे page पर जाने के लिए hyperlink का use करते है hyperlink मे भी tags का use करते है तो इस प्रकार html के द्वारा webpages के basic structure को बनाया जाता है or ये webpages को बनाने की शुरुआत जैसा है
HTML tags से webpages को बनाया जाता है html मे सबसे important html tags रहते है tags basic elements होते है जिनको मिलाकर webpages को बनाया जाता है html language मे बहुत सारे tags होते है ये tags ज्यादातर pairs मे होते है पहला open tag होता है or दूसरा closing tag कहलाता है tags case insensitive होते है यानिकी html मे हम font color size तो change कर सकते है लेकिन webpages पर उसका effect webpages पर एक जैसा रहता है internet पर काफी सारे devices है यदि हम कोई जानकारी उन पर दिखाना चाहते है तो सबसे अच माध्यम है webpage or webpage को html के द्वारा बनाया जाता है