WORDPRESS
अब हम wordpress की जानकारी लेंगे इसमें हम step by step उन सभी जानकारी लेंगे जिससे हम website को बना सकते है हम wordpress की जानकारी लेंगे wordpress क्या है कैसे प्रयोग किया जायेगा इसके अतिरिक्त हम यह जानेगे की basic website को कैसे design कर सकते है तो आइए पहले कुछ website को देखेगे फिर उस तरह की website को बनायेगे
wordpress एक open source software है जिसको हम content management system भी कह सकते है जिसके साथ basic website से लेकर professional website, dynamic website, blogs इत्यादि बड़ी आसानी से बना सकते है content management system का अर्थ है की हम अलग अलग तरह का data चाहे वह textual हो audio, video. images इत्यादि को हम online cms में store करके रख सकते है अब cms जो है यह online चलता है और हमारे data को सम्भाल कर रखता है और requirement होने पर use कर सकते है और यह सारा data website बनाने के लिए use किया जाता है अब चाहे हम इससे basic website बनाये या advance website बनाये जब भी हम wordpress को install करते है तो उसका functionality को बढ़ाने के लिए आप अलग अलग छोटे छोटे software pieces जैसे plugin का use कर सकते है जो online available रहते है themes का use कर सकते है और scripting इत्यादि का use कर सकते है तो wordpress एक flexible open source software है
front end :- जब भी आप किसी website पर visit कर सकते है तो वह इसका front end कहलाता है जो भी visitor और user website पर आते है वह front end पर आकर use कर सकते है इसमें बिल्कुल भी completion नहीं है की आप login करे depend करता है website से website और आप आसानी से उस website पर कार्य कर सकते है और जो जानकारी प्राप्त करना चाहते है कर सकते है
back end :- वह part जहा पर कोई developers और site designers login करके पूरी की पूरी website को create करता है या design करता है तो ऐसे segment को back end कहते है तो अब back end के बारे में ही जानेगे